About Us

मेरे प्यारे दोस्तों,

मेरा नाम Ankit Vaid है और मैं पोस्ट ग्रैजुएट (Post Graduate) हूँ। आज मेरे लिए एक बहुत ही बड़ा दिन है। क्योंकि, आज मैं वह काम करने जा रहा हूँ जिसका मैंने कभी सपना देखा था। और वह सपना था की मैं कुछ ऐसा काम करूँ जिससे मैं आप सभी को हर तरह की अच्छी और ज़रूरी जानकारी दे सकूँ। जिसे जानकर आपको और आपके परिवार को बहुत ही लाभ मिल सके।

लेकिन, यह काम इतना आसान नहीं था की मैं अकेला एक जगह पर बैठ कर इसे कर सकता। फिर काफी सोच विचार करने के बाद मेरे अन्दर एक ऐसी वेबसाइट (Website) बनाने का Idea आया जिससे मैं अपनी आवाज़ आप सभी तक पहुंचा सकता था। और बस, फिर क्या था मैंने इस वेबसाइट का निर्माण किया जिसका नाम भी मैंने जरुरी जानकारी ही रखा।

वैसे तो मैंने अपनी Life में एक या दो नहीं बल्कि कई तरह के काम किए हैं और काफी हद तक मैं सफल भी रहा। क्योंकि आज तक जो भी किया वह दिल से किया। कभी भी किसी का बुरा नहीं सोचा। लेकिन फिर भी हमेशा ऐसा ही लगता था की मेरे मन में कुछ है जो मैं नहीं कर रहा हूँ और फिर जैसा मैंने पहले बताया की आप सब के लिए कुछ करने की इच्छा थी और देखिये आज वो दिन भी आ गया है जब मैं अपने मन का काम कर रहा हूँ और अपने इस काम को भी पूरे दिल से करूँगा। बस मुझे आप सभी का साथ चाहिए ताकि मैं अपनी बात आप तक रख सकूँ और उससे आपका और आपके आसपास रहने वाले सभी लोगों को लाभ हो सके।

मैं आप सब से यही कहना चाहता हूँ की यह आपकी अपनी वेबसाइट (website) है और इसको इस दुनिया के हर कोने तक पहुँचाने में मुझे आप सबकी सहायता (Help) चाहिए। मैं आशा करता हूँ की ऐसा करने में आप मेरा पूरा साथ देंगे।

मैं आपको यह भी बताना चाहूँगा की इस कार्य को करने में मेरी पत्नी का भी बहुत बड़ा योगदान है। उनका भी यही मानना है की हमें हमेशा दूसरों के बारे में अच्छा ही सोचना चाहिए और जैसे भी हम कर सकें सबका भला करना चाहिए। मुझे जब कभी भी लगता था कि यह काम मुश्किल है तब मुझे आश्वासन दिया कि मुश्किल ज़रूर है लेकिन होगा भी ज़रूर। तो मैं इसके लिए उनका भी आभारी हूँ।

मैं समझ सकता हूँ और जानता हूँ की अब आपके मन में यह सवाल भी आएगा की मैंने इस कार्य को करने के लिए हिंदी भाषा (Hindi Language) का प्रयोग क्यों किया ?

तो मैं आपको बताना चाहूँगा की इसके 2 कारण हैं। पहला तो यह की हिंदुस्तानी होने की वजह से हिंदी भाषा से काफी लगाव है। और दूसरा इससे भी बड़ा कारण यह है की मैं यह चाहता था की मैं जो भी कहना चाहता हूँ उसे सभी आसानी से पढ़ सकें और वो सभी को एक दम अच्छे से समझ भी आए।

जरुरी जानकारी, आपकी अपनी वेबसाइट (Blog) है। अगर मुझसे लिखते समय कोई भी बड़ी या छोटी ग़लती हो जाए या फिर कोई भी बात जो आपको सही न लगे और उसके लिए आपका मन दुखी हो तो मैं उसके लिए आप सभी से पहले ही क्षमा चाहता हूँ। मैं भगवान जी से यह कामना करता हूँ कि जिस उद्देश्य से मैंने इस काम की शुरुआत की है उसमें मैं सफल रहूँ और आप सभी के मन में अपनी जगह बना सकूँ।

दोस्तों, अंत में यही कहूँगा कि सदा खुश रहिए और दूसरों को भी रखिए। मैं बस इतना जानता हूँ कि मेरे इस प्रयास को आप सब ही सफल बना सकते हैं।

धन्यवाद्!


आपका मित्र,

अंकित वैद (Ankit Vaid)
Founder, Owner & Writer
Jaruri Jankari

error: Content is protected !!